-
Advertisement
दिल्ली से बड़ा ओहदा लेकर हिमाचल पहुंचे राजेंद्र राणा, बीजेपी को बताया नफरत फैलाने वाली पार्टी
ऊना। हिमाचल कांग्रेस के नेता दिल्ली (Delhi) में पार्टी हाईकमान से बड़े बड़े ओहदे पाकर वापस हिमाचल (Himachal) लौट रहे हैं। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा (MLA Satpal Singh Raizada) की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद हिमाचल पहुंच रहे राजेंद्र राणा का ज़ोरदार स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) को फूल मालाओं से लाद दिया। कड़ी धूप के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर झूमते और नाचते हुए मैहतपुर बाजार में खूब शक्ति प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आश्रय शर्मा का बड़ा ऐलान, कहा- मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव; संगठन के लिए करूंगा काम
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम फेस प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Pro. Prem Kumar Dhumal) को सुजानपुर से मात देने वाले राजेंद्र राणा को कांग्रेस पार्टी ने बड़े ओहदे से नवाजा है। कांग्रेस हाईकमान ने राजेंद्र राणा को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को हिमाचल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रवेश द्वार पर राजेंद्र राणा का जोरदार स्वागत किया। जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के चाहवान और मौजूदा विधायक भी स्वागत समारोह में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कुलदीप राठौर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एआईसीसी के प्रवक्ता बनाए
हिमाचल पहुंचे राजेंद्र राणा ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया और बीजेपी (BJP) को नफरत फैलाने वाली पार्टी करार दिया। बीजेपी द्वारा प्रदेश कांग्रेस के नए संगठनात्मक ढांचे पर की जा रही टीका टिप्पणी का जवाब देते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल बीजेपी में कई गुट बन चुके हैं। बेहतर होगा कि बीजेपी के नेता अपनी गुटबाजी की तरफ ध्यान दें। कांग्रेस (Congress) को वर्तमान में केवल मात्र हिमाचल प्रदेश की जनता की चिंता है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस जनता की इच्छाओं के आधार पर घोषणा पत्र तैयार करेगी। जबकि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए भी पार्टी जल्द रणनीति बनाने वाली है।