-
Advertisement
राजेश बोले: बीजेपी सरकार की गलत नीतियों को हर घर तक पहुंचाएगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
बैजनाथ। बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद देश सहित प्रदेश के हालात दयनीय होते जा रहे हैं। बीजेपी सरकार (BJP Govt) अपने मुद्दों से भटक कर आमजनता पर प्रहार करने वाले नियमों को लागू कर रही है। यह बात सोमवार को बैजनाथ विधानसभा के प्रभारी राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस (Baijnath Block Congress) की मासिक बैठक में कही। सोमवार को बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक की अध्ययक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जंबाल की अध्ययक्षता में हुई। इस बैठक में बैजनाथ विधानसभा के प्रभारी राजेश शर्मा, सह प्रभारी बिमला चौहान, पूर्व विधायक किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ हर घर पर जाकर जनता को जागरूक करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ बूथ स्तर पर परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम चलाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह बोली: मुंगेरीलाल के सपने देख रही बीजेपी, सीएम बिना पैसे के कर रहे घोषणाएं
राजेश शर्मा ने कहा कि बैजनाथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सयुंक्त रूप से अच्छा कार्य कर रही है। आगमी विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) में कांग्रेस पार्टी बैजनाथ से जीतकर यह सीट कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की झोली में डालेगी। इसके साथ अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस वनीत कंबोज ने बैजनाथ शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन किए। बैठक में ब्लॉक युंका अध्यक्ष रविन्दर राव, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कटोच, मोहिंदर सिंह, गोपाल दास, अशोक अवस्थी, अजय कुमार, लाल चन्द, सतीश कुमार, अमित शर्मा, लता देवी, सुमन स्याल, विजय कुमार, सीता राम, कैप्टन जगदीश, रणजीत राणा, चमन, अक्षय कुमार, अनिल कुमार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page