-
Advertisement
Realme ला रहा है एक और सस्ता स्मार्टफोन C11; यहां जानें कीमत और डीटेल्स!
नई दिल्ली। मोबाइल फोन और टेक्निकल गैजेट्स निर्माता कंपनी अपनी C सीरीज़ (Realme) का एक नया बजट स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। हाल ही में यह स्मार्टफोन NBTC सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर नजर आया है, जिससे इस फोन के फीचर्स के बारे में ढेरों बातें सामने आई हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फोन को मॉडल नंबर Realme RMX2185 से लिस्ट किया गया है। इसे कंपनी के पुराने फोन रियलमी C3 का अपग्रेड मॉडल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमकेयर योजना के नए Card बनवाने और रिन्यू कराने की Date आगे बढ़ाई गई; जानें
Realme C11 को 8 हज़ार रुपए के अंदर ही पेश करेगी
वहीं इस लिस्टिंग से पता चलता है कि ये एक LTE डिवाइस होगा। हालांकि, इन दिनों लॉन्च होने वाले सारे स्मार्टफोन्स LTE सपोर्ट के साथ ही आते हैं। रियलमी C सीरीज को देखा जाए तो यह एक बजट रेंज का स्मार्टफोन होगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले Realme C11 को भी 8 हज़ार रुपए के अंदर ही पेश करेगी। क्योंकि इससे पहले रियलमी ने अपने C3 के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज मॉडल को 6,999 रुपए जबकि 4जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को 7,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया था। इसमें 12 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि कंपनी की एंट्री लेवल सेग्मेंट में रियलमी सी-सीरीज काफी सफल रही है। Realme C11 में बड़ी डिस्प्ले और बेहतर कैमरा फीचर देखने को मिल सकता है।