-
Advertisement
सेना में टेरिटोरियल आर्मी आफिसर के लिए निकली भर्ती, एक जुलाई से आवेदन शुरू
भारतीय सेना( Indian Army) की यूनिट प्रादेशिक सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर( Territorial Army Officer) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी और 30 जुलाई, 2022 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के तहत 13 पदों को भरा जाएगा। 12 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 1 महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय में भरे जाएंगे 458 पद, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
1 जुलाई, 2022 से आवेदन किए जा सकते हैं।
30 जुलाई, 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
25 सितंबर, 2022 को लिखित परीक्षा होनी है।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है।
आयु सीमाः आवेदन भरने के अंतिम दिन यानी 30 जुलाई, 2022 को उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार को सभी तरह से शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा, यदि संबंधित प्रादेशिक सेना समूह मुख्यालय द्वारा प्रारंभिक साक्षात्कार बोर्ड (पीआईबी) द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की जाती है। सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए सेवा चयन बोर्ड, एसएससी और मेडिकल बोर्ड में आगे परीक्षण से गुजरना होगा।