-
Advertisement
हिमाचल में पहली से खुलेंगे कॉलेज, लगेंगी नियमित कक्षाएं; जाने क्या रहेगी व्यवस्था
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच पहली सितंबर से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं (Regular Classes) लगेंगी। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। एक कक्षा में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सिर्फ 50 छात्रों को ही बिठाया जाएगा। इस बारे में शिक्षा सचिव ने सभी प्रिंसिपलों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में सेकेंड और फाइनल ईयर की कक्षाओं में विद्यार्थियों के रोल ऑन आधार पर दाखिले हो चुके हैं। 16 अगस्त से इनकी ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) भी लग रही हैं। अब पहली सितंबर से कॉलेजों (Colleges) में नियमित कक्षाएं लगेंगी। इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों-गैर शिक्षकों को कालेज में प्रवेश दिया जाएगा। कालेज में फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 80 हुए सफल
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कालेजों में फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त होगी। यूजीसी (UGC) के दिशा-निर्देशानुसार पहली सितंबर से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र (Academic Session) शुरू होना है। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को पहली सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रिंसिपलों को हिदायत दी गई है कि विद्यार्थियों को परिसरों में एकत्र ना होने दें। कक्षा की क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी विद्यार्थियों (Students) को ही एक कमरे में बैठाने की व्यवस्था की जाए। विद्यार्थी अधिक होने की सूरत में अन्य कमरों में बैठाकर कक्षाएं लगाई जाएं। बड़े कॉलेजों में प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से टाइम टेबल बनाने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं को नियमित आधार पर सैनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group