-
Advertisement
हिमाचल: छत से गिरकर JBT प्रशिक्षु छात्रा की मौत को परिजनों ने बताया हत्या, दो पर जताया शक
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में चार दिन पहले 29 दिसंबर की रात को जेबीटी प्रशिक्षु छात्रा (JBT Trainee Student) की छत से गिरकर मौत मामले में परिजनों ने मकान मालिक सहित दो लोगों पर उनकी बेटी की हत्या की आशंका जताई है। सोमवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) से मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई। मृतक छात्रा मंडी में निजी संस्थान में जेबीटी की पढ़ाई कर रही थी और नेरचौक में किराए के मकान में रह रही थी।
यह भी पढ़ें: ठियोग में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरा ट्रक दो की गई जान , एक अस्पताल में
मृतका के पिता हरि सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर रात 8 बजे उनकी बेटी के साथ फोन पर बात हुई। फोन पर बात करने के दौरान बेटी ने 30 दिसंबर को घर आने की बात कही, लेकिन आधे घंटे बाद ही मकान मालिक का फोन आता है कि उनकी बेटी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई है और उसे इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने मकान मालिक सहित दो अन्य लोगों पर हत्या (Murder) की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: सीमाओं पर और सख़्ती होगी, न्यूयॉर्क पुलिस के तरीके को फॉलो करेगी हिमाचल पुलिस
वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्ह पुलिस थाना की टीम द्वारा मामले में निष्पक्षता से जांच कर रही है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं मोबाइल फोन के रिकॉर्ड सहित सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ जारी। आरएफएसएल व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी।