- Advertisement -
सोलन। मोहित बंसल (Mohit Bansal) बीबीएन में जिन नाम कंपनियों के नाम दवा बना रहे थे उन कंपनियों ने विभाग (Department) को लिखित सूचना भी दी थी। अब नामी कंपनियों ने ड्रग विभाग को लिखित जवाब दे दिए हैं। इसमें बताया गया है कि उन्होंने अब तक इस तरह की दवाएं ही नहीं बनाईं। इसमें बताया गया है कि नकली दवा बनाने वाले माहित बंसल, अतुल गुप्ता (Atul Gupta) और अजय कौशल ने जेड्स हेल्थ केयर, यूएसवी, सिपला और इफका (Zeds Health Care, USV, Cipla and IFFCA) जैसी बड़ी कंपनियों के नाम का गलत प्रयोग किया है।
जब ड्रग विभाग (Drugs Department) ने पहले दिन दबिश दी और यूपी नंबर कार से दवाई पकड़ी तो इसमें इन्हीं कंपनियों की दवाई भरी हुई थी। इसी की सप्लाई यूपी भेजी जा रही थी। इस पर इन कंपनियों के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया। इन सभी ने पकड़ी गई दवाओं को मानने से इंकार कर दिया। विभाग ने लिखित में भी इन सभी कंपनियों को सूचना दी थी। अब इन सभी कंपनियों ने अपने जवाब दे दिए हैं। उधर राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने इसकी पुष्टि की है।
- Advertisement -