-
Advertisement
हिमाचल: खिमलोगा दर्रा पहुंचा बचाव दल, सुरक्षित निकाला गया घायल ट्रैकर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के छितकुल से खिमलोगा दर्रे को भेजी पुलिस आईटीबीपी व होमगार्ड जवानों की 35 सदस्य राहत व बचाव दल खिमलोगा दर्रे पर पहुंच चुका है। उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायल ट्रेकर को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। साथ ही साथ मृतक ट्रेकर का शव भी बरामद कर लिया गया है। 5 सितंबर तक राहत व बचाव दल के वापस पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:सिरमौरः सलानी खड्ड में गया था कपड़े धोने, डूबने से यूपी निवासी की मौत
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के छितकुल क्षेत्र में शनिवार को उत्तराखंड के खिमलोगा (Khimloga) दर्रे से हिमाचल की ओर जाते समय एक ट्रैकर की मौत हो गई। वहीं, कुछ अन्य ट्रैकरों के फंसे होने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन ने किन्नौर-छितकुल (Chitkul) ट्रैक से लापता ट्रैकर्स और पोर्टर्स समेत पांच अन्य लोगों के लिए खोज और बचाव अभियान का आदेश दिया। इसी के चलते हिमाचल पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों का 35 सदस्यों दल खिमलोगा दर्रे के लिए रवाना हो गया।
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि उन्हें बीती शाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 28 अगस्त, 2022 को तीन ट्रैकरों और 6 पोर्टर की हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के छितकुल के लिए रवाना होने की सूचना मिली। इनमें से ट्रैकर नरोत्तम राम (50) और 3 पोर्टर बीती शाम छितकुल पहुंचे। ट्रैकर और पोर्टर ने बताया कि उनके साथ आ रहे एक ट्रैकर सुजॉय डुले की खिमलोगा दर्रे को पार करते हाथ से रस्सी छूटने के चलते मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दूसरा ट्रैकर सुब्रोचो विश्वास (49) इस दौरान घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि घायल ट्रैकर और तीन पोर्टर अभी भी खिमलोगा दर्रे में फंसे हुए हैं।
डीसी किन्नौर ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल ट्रैकर और पोर्टर को सुरक्षित निकालने और मृतक के शव को लाने के लिए पुलिस, आईटीबीपी और होमगार्ड के जवानों का 35 सदस्यीय दल तैयार किया गया, लेकिन मौसम खराब होने और अंधेरा होने के कारण रात के समय दल रवाना नहीं हो सका। इसी के चलते आज सुबह 5 बजे रवाना हुआ है। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैकर पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि, पोर्टर कल्याण सिंह, नैन सिंह, देवराज, प्रदीप, जयेंद्र सिंह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लेवाड़ी गांव और देवराम उत्तरकाशी जिले के जमेल गांव से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group