-
Advertisement
HRTC पेंशनर्स की सरकार को चेतावनी, कहा- पेंशन का भुगतान करे सरकार नहीं तो…
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने अपनी आवाज़ बुलंद कर ली है। पेंशनर्स ने अभी तक पेंशन (Pension) नहीं मिलने को लेकर आक्रोश जताया। इसके साथ ही मेडिकल बिलों का भुगतान और अन्य वित्तीय लाभ लंबित होने पर भी गुस्सा जाहिर किया है। ऊना जिला मुख्यालय (Una) के पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में सरकार को चेतावनी दी गई है। पेंशनर्स का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया या उनको किसी तरह से हल्के में लिया तो बुजुर्ग अवस्था में पहुंच चुके हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संघर्ष के रास्ते पर उतरना पड़ेगा।
इस मौके पर मंच के जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा (Ramesh Sharma) ने कहा कि सितंबर महीने के 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार और निगम प्रबंधन ने वायदे के मुताबिक अभी तक बुजुर्गों को उनकी पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। यहां तक की निगम में सेवाएं प्रदान कर रहे कर्मचारियों को भी वेतन के लाले पड़े हुए हैं। रमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार (State Government) ने कहा था की व्यवस्था परिवर्तन होगा और उसे व्यवस्था परिवर्तन के तहत पेंशनर्स को हर महीने 7 तारीख से पहले उनकी पेंशन (Pension) का भुगतान किया जाएगा लेकिन यह व्यवस्था परिवर्तन केवल मात्र बातों में ही नजर आ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपनी व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया तो हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए इन बुजुर्गों को संघर्ष के रास्ते पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह भी पढ़े:HRTC पेंशनर्स ने मांगा अपना हक, बोले- हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें सुख सरकार