-
Advertisement
निगुलसरी में सड़क बहाली का काम अंतिम पड़ाव पर पहुंचा ,मंत्री जगत सिंह नेगी जुटे हैं मौके पर
किन्नौर (Kinnaur) के निगुलसरी में 400 मीटर तक बाधित हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 की बहाली का काम अंतिम पड़ाव पर है। युद्ध स्तर पर पर चल रहा यह कार्य 380 मीटर तक पूरा कर लिया गया है बाकि बचे हुए काम को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) इस दौरान स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बहाली में एनएचएआई के कर्मचारी व अन्य ठेकेदारों के मजदूरों सहित भारतीय सेना व पटेल कम्पनी द्वारा बहाली के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।
सेबों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए किया गया रज्जू-मार्ग का निर्माण
बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 की बहाली के लिए 40 श्रमिकों की तैनाती की गई जिसमें 35 निजी ठेकेदार के तथा 05 राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा 01 कनष्ठि अभियन्ता, 01 डोज़र, 02 आर.ओ.सी मशीने तथा 03 वायु संपीड़न मशीनों की तैनाती कर सड़क बहाली (Road Construction) का कार्य किया गया। जिला में सेब व मटर की फसल का सीजन चालू है तथा ऐसे में यह आवश्यक था कि शीघ्र ही जिला के किसानों व बागवानों की नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि निगुलसरी (Nigulsari) में रज्जू-मार्ग का निर्माण किया गया तथा किसानों व बागवानें के सेब व मटर की फसलों को स्पेन के माध्यम से मंडियो तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक बागवानों के सेब के 2250 हाॅफ बक्से, 150 फूल तथा 800 करेटों को रज्जू-मार्ग से मंडियो तक पहुंचाया गया। इसके अलावा 1800 बैग मटर की फसल को भी मंडी तक पहुंचाया गया।
राज्य सरकार निष्ठा से निभा रही अपना कर्तव्य
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है तथा प्रदेश के लोगों के साथ हर आपदा की स्थिति में दृढ़ता और कर्तव्य निष्ठा से खड़ी है।उन्होंने बताया कि पहाड़ के दरकने से लगभग 400 मीटर तक सड़क पूर्णतः क्षतिग्रसत हो गई थी तथा चट्टान के कारण सड़क बहाली में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, परंतु दृढ़ निश्चय व संकल्प से अब केवल 20 मीटर सड़क की बहाली का कार्य बचा है जिसे कल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
लोगों को उपलब्ध करवाई गई मूलभूत सुविधा
जिला किन्नौर (Kinnaur) के निगुलसरी में 07 सितंबर की रात को भारी भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 अवरुद्ध होने के उपरान्त, ब्लॉक प्वाइंट पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) के नेतृत्व में लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों ने सक्रियता से कार्य करना आरंभ किया।लगभग एक सप्ताह से अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर लोगों को आवाजाही के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ट्रांसशिपमेंट की सुविधा, लोक निर्माण विभाग द्वारा पैदल यात्रियों के लिए पैदल मार्ग का निर्माण तथा गृह रक्षक विभाग द्वारा जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है।इसके अतिरिक्त, उद्यान व वन विभाग द्वारा जिला किन्नौर के बागवानों व किसानों (Farmers) की फसलों को समय पर मंडी पहुंचाने हेतु रज्जुमार्ग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में, जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी यात्रियों, श्रमिकों व अन्य व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य शिविर (health camp) स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य शिवर में प्राथमिक उपचार, आपातकालीन सेवाएं, उपचाराधीन मरीजों का स्तरीकर्ण और स्थानांतरण किया जा रहा है। अब तक 212 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच किया जा चुकी है।
यह भी पढ़े:नहीं देखा होगा ऐसा CM! सुक्खू ने आपदा प्रभावितों के लिए निजी बैंक खाते से दान किए 51 लाख रुपए
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group