-
Advertisement
हिमाचलः मनाली- केलांग मार्ग हुआअवरुद्ध, मुलिंग पुल के पास गिरी चट्टानें
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपने तेवर दिखाए हैं और पहाड़ पूरी तरह से बर्फ से सराबोर हो गए हैं। निचले इलाकों में भी जमकर बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। हालांकि आज मौसम खुला है लेकिन आसमान में कहीं- कहीं हल्के बादल है। उधर मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के मुलिंग पुल के पास चट्टानें गिरने से ये मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी हिमपात होने के कारण लेह मार्ग दारचा से आगे बंद हो गया है। देर रात मुलिंग के पास भारी भरकम चट्टानें गिरने से मनाली केलंग के बीच भी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि यह घटना रात के समय हुई है, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बर्फबारी के बाद लाहुल घाटी में हिमस्खलन के साथ साथ भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अलसुबह कांपी धरती, शिमला में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर के अनुसार मुलिंग के पास चट्टानें गिरने से मार्ग बंद है। बीआरओ मार्ग की बहाली में जुट गया है। उन्होंने बताया कि मौसम का मिजाज ठीक रहा तो बीआरओ सभी दर्रों को बहाल करने का प्रयास करेगा। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया लेह मार्ग दारचा से आगे बंद हो गया है, जबकि काजा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया लाहुल घाटी छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी है, जबकि बड़े वाहनों को अटल टनल से आगे आने की अनुमति नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group