-
Advertisement
RS Bali : आरोप साबित हुए तो डिसीप्लिनरी एक्शन,लेकिन कर्मचारियों का झूठ भी बर्दाश्त नहीं होगा
HPTDC Chairman RS Bali : शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन (HPTDC Chairman) आरएस बाली (RS Bali) ने कहा है कि कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन पर हाईकोर्ट में गलत आंकड़े देने के झूठे आरोप लगाए हैं। बाली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो डिसिप्लेनरी एक्शन करेंगे लेकिन कर्मचारियों का झूठ भी बर्दाश्त नहीं होगा। रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि कर्मचारी यूनियन को यह एफिडेविट देना होगा कि उनके आरोप बिलकुल सही है और प्रबंधन की ओर से जो आंकड़े हाईकोर्ट में पेश किए गए, वह गलत थे, अगर वह आप सही पाए जाते हैं, तो वह प्रबंधन पर कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कर्मचारी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वह आज ही इसके लिए कमेटी का गठन करेंगे, जो इसकी जांच करेगी करेगी। रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन विकास निगम अपनी किसी भी प्रॉपर्टी को ना तो लीज देगा और ना ही बेचेगा
भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी ने लगाए थे आरोप
दरअसल दो रोज पहले भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी एवं पर्यटन निगम से रिटायर दावेराम चौहान ने बाली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई आरोप लगाए थे। उन्होंने एचपीटीडीसी के होटलों (HPTDC Hotels) के घाटे का ठीकरा भी बाली पर फोड़ डाला था। साथ ही सीएम सुक्खू से एचपीटीडीसी को अपने हाथों में लेने की बात भी कही थी। संघ ने पर्यटन निगम होटलों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश के भी आरोप लगाए। उसी के बाद आज बाली पत्रकारों के साथ बातचीत करने पहुंचे थे।
राकेश पठानिया पर भी झूठ बोलने का आरोप
बाली ने पूर्व मंत्री एवं पर्यटन निगम के चेयरमैन रहे राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पठानिया कहते हैं कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में चायल पैलेस होटल 4.50 करोड़ के फायदे में था। जबकि सच्चाई यह है कि जिस साल पठानिया 4.50 करोड़ मुनाफे की बात कर रहे हैं, उस दौरान चायल पैलेस होटल का टर्न ओवर 2 करोड़ से भी कम था। कुल मिलाकर आज बाली ने भी अखाड़े में उतरकर जबरदस्त बैटिंग की। ये पहला मौका है जब से एचपीटीडीसी के होटलों को लेकर सुर्खियां बन रही है,बाली सामने आए और अपनी बात रखी।
बाली ने कहा कि वह अपने पिता का अनुसरण करते हुए निगम के एक-एक रुपए का भुगतान करते हैं। उन्होंने खुद निगम का एक रुपए का भी भुगतान नहीं करना है। रघुबीर सिंह बाली ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी प्रॉपर्टी को नहीं बेचेंगे। साथ ही बाली ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के डबल बेंच के उस फैसले का भी स्वागत किया, जिसमें अब पर्यटन विकास निगम को राहत दी गई है।
-संजू चौधरी