-
Advertisement
शिमला के बाद मंडी में भी मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन
Mosque dispute in Mandi: शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Mosque dispute in Sanjauli)के बीट मंडी के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों (Hindu Organizations)के लोग मुखर हो गए हैं। आज विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया। लोगों ने इस मस्जिद को तुरंत गिराने की मांग उठाई।
हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि मंडी के जेल रोड़ (Jail Road, Mandi)में जो मस्जिद बनी है वो अवैध निर्माण है और इसे लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)की भूमि पर बनाया गया है। इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से गिराया जाना चाहिए। वक्फ बोर्ड बहुत सी संपतियों को हड़पने का काम कर रहा है जोकि गलत है। मंडी शहर की भी बहुत सी सरकारी संपतियों पर आज वक्फ बोर्ड का कब्जा हो गया है। हिंदू संगठनों ने निगम प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया है। यदि दो दिनों में अवैध निर्माण (Illegal construction)को नहीं गिराया गया तो फिर से वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। उधर नगर निगम मंडी के कमिश्नर( Commissioner of Municipal Corporation Mandi)के अनुसार मस्जिद का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बना हुआ है। इसी कारण नगर निगम ने इसका नक्शा पास नहीं किया है। पूरे मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।