-
Advertisement
पोस्ट ऑफिस में अब ऐसे कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, एक दिन में निकाल सकेंगे 20,000 रुपए
पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा ट्रांजैक्शन संबंधी कई नियमों में बदलाव किया गया है। पोस्ट ऑफिस ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में पैसा निकालने की लिमिट बढ़ा दी है। अब पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम बाकी के बैंकों से मुकाबला कर पाएंगी और लंबे समय में पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें:अब पैसा भेजना हो जाएगा आसान, पोस्ट ऑफिस ने शुरू की ये बड़ी सुविधा
बता दें कि पोस्ट ऑफिस खाताधारक अब ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच से 20 हजार रुपए निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि पहले ये लिमिट 5 हजार रुपए थी। इसके अलावा कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Postmaster) एक दिन में एक खाते में 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश जमा लेन-देन को स्वीकार नहीं करेगा। अब नए नियमों के अनुसार, बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र योजनाओं में जमा चेक के जरिए स्वीकार या विड्रॉल फार्म के जरिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस में आपका खाता है, तो अब कुछ इस तरह मिलेंगे ब्याज के पैसे-जान लें
होना चाहिए इतना बैलेंस
ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में चार फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस के बचत खाते के लिए 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। अगर किसी के खाते में 500 रुपए से कम रकम हुई तो वो खाता रखरखाव फीस के रूप में खाते से 100 रुपए काट लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस से ब्याज मिलने का नियम बदल गया, जल्द करना होगा ये काम
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं में डाकघर बचत खाता, 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता, डाकघर सावधि जमा खाता, डाकघर मासिक आय योजना खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि खाता और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र बचत योजना शामिल है।
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर! पोस्ट ऑफिस से बैंक में आसानी से ट्रांसफर होगा पैसा, सरकार लाई यह बदलाव
मिलता है इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर अलग-अलग वार्षिक ब्याज मिलता है। इसमें डाकघर बचत खाते पर 4.0, 1 वर्षीय टीडी खाते पर 5.5, 2 वर्षीय टीडी खाते पर 5.5, 5 वर्षीय टीडी खाते पर 6.7, 5 वर्षीय आरडी खाते पर 5.8, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 7.4, पीपीएफ पर 7.1, किसान विकास पत्र पर 6.9 और सुकन्या समृद्धि खाते पर 7.6 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलता है।