-
Advertisement
अब OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी एंटी टोबैको वॉर्निंग, नहीं मानने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर एंटी टोबैको वॉर्निंग्स को लेकर नए नियमों की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट में तंबाकू विरोधी चेतावनी (Anti Tobacco Warning) संदेशों को दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, अगर ऑनलाइन कंटेंट (Online Content) प्रकाशक नए नियमों का पालन करने में विफल रहता है तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मॉडिफाई करने का मौका
ध्यान रहे कि ये कार्रवाई किसी शिकायत के आधार पर भी की जा सकती है। ऑनलाइन क्यूरेट किए गए कंटेंट पब्लिशर की पहचान करने के बाद मिनिस्ट्री कंटेंटे पब्लिशर को नोटिस जारी करेगी, जिसमें ऐसी गलती होने के पीछे का कारण पूछा जाएगा। इसके बाद फिर कंटेंट को मॉडिफाई करने का मौका भी दिया जाएगा।
चेतावनी दिखाना होगा अनिवार्य
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये अधिसूचना विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जारी की है। अधिसूचना के तहत नेटफ्लिक्स (Netflix), हॉटस्टार, सोनी लिव और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट के साथ तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखाना अनिवार्य होगा।
उत्पादों के हानिकारक प्रभाव
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तम्बाकू उत्पादों के प्रदर्शन या कार्यक्रम में उनके उपयोग की अवधि के दौरान स्क्रीन के नीचे तम्बाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी भी प्रदर्शित करनी होगी, जिसमें तम्बाकू हानिकारक प्रभाव के बारे में लिखा हुआ होगा।
पहले से ही है अनिवार्य
गौरतलब है कि सिनेमाघरों और टेलीविजन चैनलों में ये पहले से ही अनिवार्य है। फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रम की शुरुआत और मध्य में कम से कम तीस सेकंड की अवधि की एक तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी दिखाई जाती है।
बन गया है ग्लोबल लीडर
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटी-टोबैको वॉर्निंग रेगुलेट करने के बाद भारत, टोबैको कंजप्शन के दुष्परिणाम को लेकर जागरूकता फैलाने के मामले में ग्लोबल लीडर बन गया है।
यह भी पढ़े:Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस का बृजभूषण की गिरफ्तारी से इनकार, बताया ये कारण