-
Advertisement
Sachin Tendulkar कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने की जानकारी दी है। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने अपनी जांच करवाई और वो हर तरह की चीजों कर रहा हूं जो मुझे बताया जा रहा है ताकि इस कोविड 19 को दूर कर सकूं। वैसे मैं आज कोरोना संक्रमित पाया गया हूं, मेरे अंदर इसके हल्के लक्षण पाए गए हैं। मेरे अलावा घर के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। मैंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर लिया है, मैं उन सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं जो भी मुझे डॉक्टरों ने बताया है। मैं उन सभी स्वास्थ कर्मियों को शुक्रिया करना चाहूंगा जो भी मेरा समर्थन कर रहे हैं और ऐसे सभी कर्मियों को जो पूरे देश में इस बीमारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आर्मी अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोरोना को मात दी थी। वहीं, भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन और स्पिनर ऑलराउंडर मोइन अली भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सचिन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से ही उनके फैंस परेशान हैं और उनके बेहतर स्वास्थ और जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी ट्वीट कर सचिन को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं। सचिन के फैंस लगातार उनके ट्वीट पर रिट्वीट कर रहे हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।