-
Advertisement
साक्षी देरयांग शिमला में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रही सेकंड, अब पंजाब में दिखाएगी दम
नाहन। आज महिलाएं (Women) किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। खेलों से लेकर ऊंचे ओहदों तक पहुंचने में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है। नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में डॉक्टरी के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा साक्षी देरयांग ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। साक्षी ने हाल ही में शिमला यूनिवर्सिटी (Shimla University) में आयोजित हुई दसवीं राज्य स्तरीय हिमाचल चैंपियनशिप में सिरमौर (Sirmaur) जिला का प्रतिनिधित्व किया और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (Body Building Competition) में दूसरा स्थान हासिल किया है। साक्षी किन्नौर जिला की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे हमीरपुर के शिवांश
वह नाहन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) कर रही है। साक्षी (Sakshi) को शुरू से ही फिट बॉडी को लेकर उत्साह रहा और वह नाहन के जिम में जाती आ रही है। यहां उसने अपने कोच से प्रशिक्षण लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सिल्वर मेडल जीता। अब साक्षी का चयन 22 दिसंबर से पंजाब के लुधियाना (Ludhiana of Punjab) में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। साक्षी के मुताबिक स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी हैं और साथ ही हौसला रखोए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। साक्षी ने बताया कि वह नियमित रूप से जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं और उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक है। पहली बार उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरा स्थान पाया है। उल्लेखनीय है कि बॉडी बिल्डिंग खेल जो हिमाचल (Himachal) में अधिक प्रचलित नहीं है। इसके बावजूद साक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहला पदक जीतने का श्रेय सिरमौर को मिला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group