-
Advertisement
हिमाचल: शराब ठेके के सेल्समैन पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला (Attack) हुआ है। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। यह व्यक्ति शराब के ठेके पर सेल्समैन (Salesman) है और सदर थाना ऊना के तहत अजौली ठेके पर सेवाएं दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना साढू है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- नीरज भारती के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, बोले… सुधीर शर्मा को निष्कासित करो
पुलिस को दी शिकायत में कुलविंदर निवासी सनोली ने बताया कि पिछले काफी समय से अजौली ठेका शराब पर कश्मीर सिंह के साथ बतौर सेलमैन कार्यरत हूं। उन्होंने बताया कि बीती रात को जब वह ठेके के शटर के पास खड़ा था और कश्मीर सिंह ठेके में कैश बना रहा था। इसी दौरान मेरा साढू लक्की निवासी देहलां उसका भाई व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां आ धमके और ठेके के साथ लगते आहते के संचालक गुरदयाल के बारे में पूछने लगे। जिसके बारे में ना बताने पर मेरे साथ मारपीट (Beating) करने लगे। इसी बीच लक्की के भाई ने मेरे सिर में ईंट मार दी। जिस कारण मेरे सिर में चोट आई। मामले को लेकर कश्मीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।