- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/ फतेहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा ( Distt kangra) स्थित फतेहपुर थाना के तहत एक शराब ठेके के सेल्समैन( Salesmen)की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। डीएसपी ओंकार चंद का कहना है कि शुरूआती तौर पर ये आत्महत्या ( Suicide) का मामला दिखता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भिजवा दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक 33 वर्षीय राकेश कुमार टकोली घिर्था पंचायत के सरेला गांव का रहने वाला था। राकेश कुमार बीते तीन साल से शराब के ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करता था । उसी का चचेरा भाई ठेके का मालिक है।
डीएसपी ओंकार चंद के मुताबिक फतेहपुर के जखे दा लाहड़ स्थित शराब के ठेके पर बीती शाम ये घटना पेश आई। गोली चलने की आवाज़ सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने मौके पर घायल पड़े राकेश के अलावा अन्य किसी को नहीं देखा। देखने से लग रहा था कि गोली राकेश की छाती पर लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मौके से देशी कट्टा बरामद हुआ है जिससे गोली चलाई गई थी। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -