- Advertisement -
जवाली। हिमाचल के कांगड़ा विधानसभा के बाद अब जवाली विधानसभा क्षेत्र में भी पत्र बम (Letter Bomb) फूटा है, जिससे जिला कांगड़ा (Kangra) में बीजेपी की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। जवाली बीजेपी नेता संजय गुलेरिया ने पत्र में जवाली के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के खिलाफ भितरघात का आरोप लगाते हुए प्रदेशाध्यक्ष व संगठन मंत्री से कार्रवाई की मांग उठाई है। संजय गुलेरिया द्वारा यह पत्र एक दिसंबर को पार्टी हाईकमान को लिखा गया है। संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria) ने आरोप लगाया है कि जवाली व फतेहपुर (Fatehpur) में बीजेपी को कमजोर करने के लिए पूर्व विधायक अर्जुन सिंह (Former MLA Arjun Singh) ने बीजेपी के पदाधिकारियों को कांग्रेस में शामिल करवाया तथा स्वयं भी बीजेपी के खिलाफ कार्य किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक के इशारे पर ही मंडल ने भी खुलकर बीजेपी का समर्थन नहीं किया है।
संजय गुलेरिया ने पत्र में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक व उनकी पत्नी की तनख्वाह को जोड़ लिया जाएए तो भी इतना बड़ा मकान नहीं बनाया जा सकता है। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार इतना पैसा कहां से आया है? पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में अपनी ही पार्टी के सदस्यों से भी पैसे ऐंठने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूर्व विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में हर कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना को भी इस पत्र की प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
- Advertisement -