-
Advertisement
Breaking: चीफ व्हिप के नाम पर संजय रतन की खुल सकती है लॉटरी
रविंद्र चौधरी/ ज्वालामुखी। दूसरी मर्तबा विधानसभा ( vidhansabha) की दहलीज पार करने वाले संजय रत्न(Sanjay Ratan ) उन संभावितों में आ गए हैं, जिन्हें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) कांगड़ा के मान-सम्मान के नाम पर चीफ व्हिप(chief whip) बना सकते हैं। कभी वीरभद्र कैंप के कट्टर समर्थकों में शुमार रहे संजय रत्न का झुकाव पिछले कुछ समय से सीएम सुक्खू के साथ होता जा रहा है। खैर 59 वर्ष के हो चुके संजय 2012 में पहली बार कांग्रेस टिकट पर ज्वालामुखी से विधायक बने, लेकिन 2017 का चुनाव हार गए। लेकिन संजय ने वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर से जीत दर्ज करवाई।
रतन के पिता स्वतंत्रता सेनानी बोर्ड के रहे हैं अध्यक्ष
पेशे से अधिवक्ता संजय रतन के दिवंगत पिता पंडित सुशील रतन भी चुनावी राजनीति का हिस्सा रहे हैं। वीरभद्र सरकार के वक्त उन्हें स्वतंत्रता सेनानी बोर्ड का दो बार अध्यक्ष बनाया गया। संजय रतन का नाम संभावित चीफ व्हिप की लिस्ट में शामिल है। ऐसा इसलिए है,क्योंकि सीपीएस( CPS) पर पहले से ही तलवार लटक रही है,ऐसे में सीएम सुक्खू ने बीजेपी ( BJP) के ही बाण से अपना भी रास्ता निकालना ठीक समझा। ये चीफ व्हिप वाला सिस्टम पिछली बीजेपी सरकार के वक्त ही आया था।