-
Advertisement
हो जाओ तैयार- सरल पेंशन योजना आ रही है आपके घर-द्वार, मिलेगा ये लाभ
अप्रैल महीना आते-आते कई कुछ होने वाला है। इसी कड़ी में पहली अप्रैल से सरल पेंशन योजना भी शुरू होने वाली है। बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulator IRDA) ने जीवन बीमा कंपनियों (Life Insurance Companies) को पहली अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) शुरू करने की हिदायत दी है। सरल पेंशन प्लान के तहत मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलेगा, हालांकि इसमें 100 फीसदी खरीद मूल्य की वापसी का विकल्प रहेगा। इस पेंशन प्लान (Pension Plan) के तहत बीमा कंपनियां केवल दो एन्युटी (वार्षिकी) देने का विकल्प देगा। पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय पॉलिसी सरेंडर की जा सकेगी। इसके लिए न्यूनतम एन्युटी राशि एक हजार रुपए प्रति माह, तीन हजार रुपए प्रति तिमाही, छह हजार रूपए प्रति छह माह व 12 हजार रुपए सालाना होगी।
यह भी पढ़ें: PPF सहित कुछ स्कीमों से निकाला पैसा तो भुगतना पड़ेगा कुछ ऐसा दंड – देखें Video
किसी भी पेंशन प्लान में आपकी जमा के बदले कंपनियां जो सलाना राशि देने का वादा करती हैं, उसे एन्युटी (वार्षिकी) कहा जाता है। अवधि का चयन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए पेंशन प्लान के तहत इसकी सुविधा मिलती है। इरडा के मुताबिक सरल पेंशन प्लान खरीद मूल्य के 100 फीसदी वापसी के साथ लाइफ एन्युटी (Life Annuity) के साथ आएगा। मतलब ये है कि एन्युटी का भुगतान ग्राहक को जीवन भर के लिए किया जाएगा और उसकी मत्यु के बाद,जीवनसाथी को उसकी मत्यु तक एन्युटी मिलती रहेगी। इसके बाद पति या पत्नी की मत्यु पर वारिस को खरीद मूल्य यानी 100फीसदी रकम वापस मिल जाएगी।