-
Advertisement
ऊना में 10 साल से जमे अधिकारी-कर्मचारी कर लें तैयारी, जल्द होगी ट्रांसफर: सतपाल रायजादा
ऊना। जिला मुख्यालय के कई कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी (Officers and Employees) पिछले 10 सालों से डेरा जमाए बैठे हैं। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है और जल्द उनके यहां से तबादले (Transfer) भी किए जाएंगे। यह बात मंगलवार को पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Raizada) ने जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी, जबकि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी खाका तैयार किया।
यह भी पढ़ें:मुआवजा वहीं मिला तो बीच सड़क पर बैठ गए फोरलेन विस्थापितों
पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पंजाब की सीमा से सटे 5 गांव सनोली, मजारा, मलूकपुर, पूना और बीनेवाल में पानी की निकासी का एक व्यापक प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों की जलभराव की समस्या को खत्म किया जा सके। वहीं जिला मुख्यालय पर पेश आने वाली ट्रैफिक की समस्या (Traffic Problem) से निपटने के लिए रिंग रोड़ का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेशक वो इन विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं, बावजूद इसके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समय-समय पर निराकरण किया जाएगा। सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र में विकास के रथ को तेजी से घुमाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की अधिसूचना जारी
वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी (BJP) कांग्रेस सरकार पर हमला करने में जल्दबाजी कर रही है, जबकि बीजेपी को इस वक्त यह देखना चाहिए कि उनकी हार आखिर क्यों हुई। पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान रिवाज बदलने का नारा दिया था, लेकिन हिमाचल प्रदेश का रिवाज वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बदलने वाली है। सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) आने वाले 5 साल बाद हिमाचल प्रदेश का रिवाज बदलकर दिखाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group