-
Advertisement
बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट के सत्ती ने दिए गुर , सीएम के दौरे की रूपरेखा भी बनाई
हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में चारों सीटों पर हार के बाद बीजेपी ने एक बार फिर संगठन को एक्टिव करने की दिशा में कदमताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी के तहत आज ऊना मंडल बीजेपी की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक के दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और सीएम जयराम ठाकुर के जिला ऊना के एकदिवसीय दौरे की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं सत्ती ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ऊना विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान सत्ती ने विभिन्न मोर्चो प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से पार्टी के विभिन्न अभियानों का फीडबैक भी लिया। सत्ती ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर 19 नबंबर को ऊना जिला के एकदिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सत्ती ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए लगातार काम कर रहे है।
येे भी पढ़ें-हिमाचल सरकार इन कंपनियों के साथ एमओयू करेगी साइन, 3500 लोगों को मिलेगा रोजगार
सतपाल सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताने के बयान पर भी पलटवार किया। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री भी जानते है कि डूबता हुआ जहाज कौन सा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में उनकी कांग्रेस पार्टी की क्या हालत है और देश के सिर्फ गिने चुने राज्यों में ही कांग्रेस की सरकारें है जिससे मुकेश अग्निहोत्री को समझ जाना चाहिए कि डूबता हुआ जहाज बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस है। सतपाल सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री बीजेपी की चिंता छोड़ अपने कामों का जिक्र करने की नसीहत भी दी है। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बयानबाजी करने की बजाय जनता को बताये कि उनकी पार्टी ने 70 वर्ष में जिला में क्या विशेष काम किया। जबकि इस दौरान सत्ती ने बीजेपी कार्यकाल में जिला ऊना में हुए करोड़ों के विकास कार्य गिनवा डाले। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उद्योग मंत्री रहते हुए जिला में एक भी बड़ा उद्योग तक नहीं लगवा सके और उनके कार्यकाल में चिट्टे का नशा बड़े स्तर पर फैला था, जिसपर उन्होंने कभी बयान नहीं दिया। सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में शुरू किये गए बुनियाद कार्यक्रम पर चुटकी ली। सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री 20 साल से विधायक बन रहे है तो आज तक उन्हें कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की याद क्यों नहीं आई। सत्ती ने कहा कि अब जब उनकी अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हालत पतली हो गई है तो उन्हें कार्यकर्ता याद आ रहे है। इस दौरान सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को खुले मंच से बहस की चुनौती भी दे डाली है।