-
Advertisement
कोरोना काल में पड़ने वाली है दोहरी मार, सेहत का रखें ध्यान- बढ़ने जा रही है EMI
कोरोना काल में दोहरी मार झेलने को तैयार रहें। सबसे ज्यादा जरूरी है आप पहले अपनी सेहत का ख्याल रखें, उसके साथ ही जेब ढीली करने की तैयारी कर लें। कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, जो हर दिन डराने वाले दिख रहे हैं। इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक कदम से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, बैंक ने होम लोन पर ब्याज की दर बढ़ा दी है। इसके बाद आपको लोन के एवज में ज्यादा ईएमआई (EMI) चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें: एलआईसी ग्राहकों के लिए हैं ये खबर,प्रीमियम भुगतान का ये भी है रास्ता
एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Rate of Interest) कर दी है। एसबीआई ने की मार्च 2021 के मुकाबले पहली अप्रैल से होम लोन की ब्याज दर में 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई से होम लोन की न्यूनतम दर 6.70 फीसदी से बढ़कर अब 6.95 फीसदी पर पहुंच गई है। कोरोना महामारी के बीच लोन की ईएमआई 15 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद यह बढ़ोतरी एसबीआई ने की है। अब जब एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है तो आने वाले दिन में दूसरे सरकारी और प्राइवेट बैंक भी इसको फॉलो करेंगे और ब्याज दर में बढ़ोतरी करेंगे। इससे सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: फ्री वाईफाई यूज करने से पहले एक बार जरूर सोच लें, कहीं कंगाल ना हो जाएं
ब्याज दरें बढ़ने पर बैंक आम तौर पर ग्राहकों (Customers) को लोन की अवधि या ईएमआई बढ़ाने का विकल्प देते हैं। हालांकि, लोन की अवधि बढ़ाने का विकल्प सभी ग्राहकों को नहीं मिलता। चूंकि बैंक आम तौर पर लोन की असल अवधि या ग्राहक के रिटायरमेंट की अवधि से ज्यादा बढ़ाने की इजाजत नहीं देते, इसलिए कई ग्राहकों के पास एकमुश्त भुगतान कर ईएमआई की अवधि स्थिर रखने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं होता है इसलिए आपको करोनाकाल में इस मार के लिए भी तैयार रहना होगा।