-
Advertisement
अब हिमाचल के पुलिस स्टेशनों में ही चेक होगा बीपी, मिलीं 350 मशीनें
शिमला। पुलिस के जवान दिन-रात ड्यूटी देते हैं ताकि जनता चैन से सो सके। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बीपी व शुगर जैसी बीमारियां आम हैं, लेकिन सख़्त ड्यूटी के चलते पुलिस जवानों को अपना चेकअप करवाने के लिए अस्पताल तक जाने का समय नहीं मिलता है। इसको देखते हुए एसबीआई (SBI) ने प्रदेश के हर पुलिस स्टेशन के लिए साढ़े तीन सौ बीपी मशीन व मास्क भेंट किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की मौजूदगी में बीपी मशीन व मास्क पुलिस थानों को दिए गए। इसी के साथ एसबीआई ने आने वाले दिनों में पुलिस जवानों के लिए ब्लड शुगर व वैट की मशीन भी देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : लाहुल के अस्पताल में ठंड से मिलेगी निजात, स्थापित किए वॉल हिटर
डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से एक साल में 91 जवानों की मौत हुई, जबकि 16 अन्य स्टाफ भी मौत के मुंह में समाया। इसको देखते हुए एसबीआई ने ये ज़रूरी स्वास्थ्य उपकरण उन्हें दिए गए हैं। इतना ही नहीं सभी पुलिस जवानों के खाते भी एसबीआई बैंक में खाते खोले जा रहे हैं जिसमें एक्सीडेंट पर 30 लाख रुपए, जबकि प्राकृतिक मौत पर 2 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने पुलिस जवानों की सुविधा के लिए सीएम कोविड केअर से पैसे की मांग उठाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group