-
Advertisement
SBI में क्लेरिकल के 5253 पदों के लिए अब 20 तक करें आवेदन , हिमाचल में भरे जाएंगे 180 पद
कोरोना काल में देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ( SBI) में क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट की भर्ती ( Junior Associate Recruitment) हो रही है। इस सबंध में देशभर में एसबीआई की देश भर की शाखाओं में कुल 5253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ( application) मांगें गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 17 मई रखी थी लेकिन अब आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आवेदनकर्ता अब 20 मई तक अपेने आवेदन कर सकते हैं।
खासबात यह है कि उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते है। यह सुनिश्चित करें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आप को वहां की स्थानीय भाषा , पढ़ना लिखना, बोलना व समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन ( Online Application)कर सकते हैं। एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5253 पदों में से हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh)में 180 पद भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, ऐसे उठाएं लाभ
आवेदन शुरु होने की तिथिः 27 अप्रैल, 2021
आवेदन की अंतिम तिथिः 20 मई, 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटरः 26 मई, 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेटः जून, 2021
मेन एग्जाम-31 जुलाई, 2021
योग्यताः मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक, फाइनल इयर के स्टूडेट्स ( Final year students) भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित करें कि डिग्री 16 अगस्त, 2021 को यह उससे पहले प्राप्त की गई हो।
आयु सीमाः 20 से 28 वर्ष। होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 2 अप्रैल, 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी।
वेतन- 17,9000 रुपए-47, 920 रुपए। बेसिक पे- 19,900 रुपए
आवेदन शुल्कः सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-750
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग- कोई फीस नहीं
चयन प्रक्रियाः सबसे पहले प्रूारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें जो पास उम्मीदवारों होंगे उन्हें मुक्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्यपरीक्षा में पास उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी। इनमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से संबंधित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे । प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group