-
Advertisement
वाह रे हिमाचल ! स्कूल की क्लास- कोरोना वैक्सीनेशन एक ही जगह-बिलासपुर का है मामला
सुभाष ठाकुर/ बिलासपुर। चके दे हिमाचल,वाह रे हिमाचल जैसे जुमले सबने सुने होंगे,आज हम आपको उससे उलट एक किस्सा बताने जा रहे हैं। मामला बिलासपुर के (Government Senior Secondary School of Bilaspur) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र से जुड़ा हुआ है। जहां एक ही जगह पर स्कूल की क्लास लग रही है तो उसी जगह पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। मंगलवार को ये खुलासा उस वक्त हुआ जब एक स्थानीय नागरिक आशीष ठाकुर वहां पहुंचे। याद रहे कि सरकार ने बीती दो अगस्त यानी सोमवार से प्रदेशभर में स्कूल खोल दिए हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को वैक्सीनेशन सेंटर में बिठाए जाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वैक्सीन ना लेने वाले लोग हो रहे ज्यादा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा
बताया जाता है कि कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) भी इसी स्कूल में बना हुआ है। लेकिन स्कूल प्रशासन ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वैक्सीनेशन व क्लास को अलग-अलग कर दिया जाए। दोनों ही काम एक ही जगह पर शुरू कर दिए गए। यानी बच्चों को वैक्सीनेशन सेंटर में ही बिठा दिया गया। वहीं पर टीचर उन्हें पढाते दिखे। इस बाबत जब शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (Deputy Director of Education) सुदर्शन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में आ गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, स्थानीय नागरिक आशीष ठाकुर का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस बाबत पहले से व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group