-
Advertisement
हिमाचल में अब छोटे बच्चों के भी खुलेंगे स्कूल, प्रदेश सरकार ने बनाया प्लान
शिमला। हिमाचल (Himachal) में पहली से आठवीं कक्षाओं तक के स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने प्लान बना लिया है। 14 फरवरी की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में इसको लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। नौंवी से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों (Schools) को सरकार ने पहले ही खोल दिया था। प्रदेश में कोविड के मामले लगातार कम आने से सरकार ने पिछली कैबिनेट मीटिंग में कोरोना बंदिशों को हटाया दिया है।
यह भी पढ़ें- सत्ती की मुकेश को नसीहत- पहले खनन माफिया का समर्थन करने वाले अपने नेताओं पर बोलो
प्रदेश में सिर्फ नो मास्क नो सर्विस जारी है। कोरोना (Corona) के मामले कम आने के मद्देनजर रखते हुए ही सरकार ने अब पहली से आठवीं कक्षाओं तक के स्कूलों को खोलने को लेकर प्लान बना लिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind SinghThakur) ने बताया कि इन स्कूलों को खोलने को लेकर रणनीति तैयार है। बस कैबिनेट मीटिंग में इस मुहर लगाई जाएगी।