-
Advertisement
पीपीई किट क्या पहन ली पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा हुए ट्रोल, मजे ले रहे ट्रोलर्स
कोरोना के इस दौर में अधिकारी संक्रमितों का हाल जानने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कोविड केयर सेंटर्स ( Covid Care Centers)का दौरा कर रहे हैं। हिमाचल में भी अधिकारी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आज जिला कांगड़ा में पालमपुर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ( SDM Dharmesh Ramotra)का कोविड वार्ड के बाहर का एक फोटो जम कर वायरल हो रहा। इसमें कुछ अलग यह है कि पीपीई किट( PPE Kit)पर एक कागज़ पर प्रिंट किया एसडीएम पालमपुर ( SDM Palampur)लिखा हुआ है। फोटो वायरल हुआ तो ट्रोलर्स भी कहां पीछे रहते हैं। कुछ ने एसडीएम साहब को सिर पर लाल बत्ती लगाने की सलाह दे डाली तो कोई इसे वाहवाही लूटने का तरीका बता रहा है।
Siren laga diya pic.twitter.com/6kZRDrwrkp
— 🇮🇳 J Sastry THM (@jai4u2012) May 29, 2021
ट्रोलर्स के बीच कुछ लोग एसडीएम धर्मेश रामोत्रा के पक्ष में भी उतरे हैं अपूर्व शर्मा ने लिखा है कि चुटकुले सब ठीक हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि धर्मेश सर (एसडीएम, पालमपुर, एचपी) सबसे मेहनती और मिलनसार व्यक्तियों में से एक हैं। मैं अपने प्रशिक्षण समय के दौरान उनके साथ जुड़ा हुआ था। तो, आप मजाक का आनंद ले सकते हैं लेकिन हम जानते हैं कि वह कोविड महामारी के दौरान कितनी मेहनत कर रहे हैं।
Jokes are all fine but let me tell you that Dharmesh sir(SDM , Palampur, HP) is one of the most hard working and affable persons .I was attached with him during my training time. So, you may enjoy the joke but we know how hard he is working during Covid pandemic
— Apoorv Sharma (@IamApoorvSharma) May 29, 2021
M Nagarajan ने भी एसडीएम के पक्ष में ट्वीट किया है। उन्होंने लिका है कि यह काबिले तारीफ है कि एक अधिकारी ने पीपीई पहनने की पहल की और उदाहरण के तौर पर अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए रेड जोन में प्रवेश किया।
It’s appreciable that an officer took the initiative to don the PPE and enter red zone to lead his team by example. It’s a practical necessity to identify the role in the battle field of #Covid hospital. Kudos to SDM Palampur. It’s no joking matter. @IASassociation pic.twitter.com/wF0Z7wDQQo
— M Nagarajan (@mnagarajan) May 29, 2021
दरअसल हुआ ये कि एसडीएम पालमपुर ( SDM Palampur) के पास दो उपमंडलों के कोविड अस्पतालों का जिम्मा है। एसडीएम को सूचना मिली की पपरोला के कोविड अस्पताल में भर्ती कुछ मरीज परेशान है इस पर उन्होंने मरीजों का हौंसला बढ़ाने के लिए कोविड वार्ड में जाने का निर्णय लिया। पीपीई किट पर एसडीएम लिखा कागज़ इसलिए चस्पां किया गया था, ताकि रोगियों को यकीन हो सके कि उनका कुशल क्षेम पूछने उपमंडल स्तर का शीर्ष सरकारी अमला पहुंचा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel