- Advertisement -
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से हमें ज्यादातर काम ऑनलाइन करने की आदत पड़ गई है। इसी के चलते ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ गया है। कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो मीटिंग और वीडियो कॉल्स के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ज्यादातर लोग ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम ऐप (Zoom App) का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी जूम ऐप में मीटिंग करते हैं तो सावधान हो जाएं।
दरअसल, इस ऐप पर एक सिक्योरिटी फ्लॉ देखा गया है। इस सिक्योरिटी फ्लॉ से हैकर्स आपके कंप्यूटर या एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में आसानी से मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर्स पहले टारगेट डिवाइस के जूम ऐप पर एक मैसेज भेजते हैं। फिर इसके बाद डिवाइस पर अवैध तरीके से मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं।
बता दें कि जूम ऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुद इस बात को माना है। कंपनी का कहना है कि इस ऐप के वर्जन 5.10.0 के पहले वर्जन में कुछ दिक्कत आ रही है। कंपनी ने बताया सिंपल मैसेज भेज कर यूजर्स को ठगा जाता है और उनके डिवाइस पर खतरनाक कोड्स डाउनलोड किए जाते हैं। हैकर्स इस बग के जरिए आसानी से ऐप में मैलवेयर इंस्टॉल कर पा रहे हैं।
इस साइबर हमले से बचने के लिए जूम ऐप यूजर्स को अपने फोन व सिस्टम में जूम का लेटेस्ट वर्जन वी5.10.0 अपडेट डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा ऐप पर टेक्स्ट ऑप्शन के जरिए आने वाले किसी भी अनजान लिंक्स और मैसेज को इग्नोर करना होगा।
- Advertisement -