-
Advertisement
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से हटाए सुरक्षा कर्मी, क्या है कारण पढ़े यहां
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में आज से आप को सुरक्षा कर्मी नहीं नजर आएंगे। सर्विसमैन कारपोरेशन के सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल से हटा दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी से हटाने के साथ ही अस्पताल में अव्यवस्था का आलम हो गया है। सुरक्षा कर्मियों के ना होने से बाहर से आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। अस्पताल प्रशासन और सर्विसमैन कार्पोरेशन ने 16 अप्रैल से सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर ना आने का फरमान जारी किया था, जिस कारण अस्पताल में यह अव्यवस्था का आलम है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हेली टैक्सी से सफर हुआ महंगा, कितना बढ़ा किराया यहां देखें डिटेल
बताया जा रहा है कि कालेज प्रशासन और सुरक्षा कर्मी आपूर्ति करने वाली हिमाचल प्रदेश सर्विसमैन कारपोरेशन के बीच भुगतान विवाद के चलते यह संकट पैदा हुआ है। हिमाचल प्रदेश सर्विसमैन कार्पोरेशन की ओर से कालेज प्रशासन को नोटिस दिया था कि उनका भुगतान तुंरत किया जाए, अन्यथा वो अपना सुरक्षा कर्मी आपूर्ति का टेंडर खत्म कर देंगे। इसके बाद एक आम नोटिस निकालकर 16 अप्रैल से सुरक्षा कर्मियों को काम पर ना आने का फरमान जारी कर दिया था। उधर टांडा मेडिकल कालेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान विवेक राणा व सचिव सुनील ने हिमाचल प्रदेश सर्विसमैन कार्पोरेशन व कालेज प्रशासन पर सुरक्षा कर्मियों का शोषण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब से सुरक्षा कर्मियों ने यूनियन का गठन किया है, तब से कॉलेज प्रशासन व हिमाचल प्रदेश सर्विसमैन कार्पोरेशन लगातार ऐसी हरकतें कर रहे हैं। जिससे सुरक्षा कर्मियों को काम से हटाया जा सके। वहीं, टांडा असपताल के एमएस का कहना है यह अस्पताल प्रशासन का नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार का निर्णय है।