-
Advertisement

रक्षा पेंशनर ऐसे भेजें Life Certificate, ऑफिस आने की जरूरत नहीं
शिमला। रक्षा सेवाओं के सभी पेंशन/पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करवाने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। जीवन प्रमाण पत्र ईमेल से भेजे जा सकते हैं। ईमेल से भेजने के बाद मूल दस्तावेज डाक द्वार भेजें। रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी शिमला (Shimla) राजीव गर्ग ने बताया कि रक्षा सेवाओं के सभी पेंशन/पारिवारिक पेंशनरों जिनकी वार्षिक पहचान मई, 2020 में होनी है, ऐसे सभी पेंशनर अपने गांव के सरपंच, ग्राम सचिव, बैंक मैनेजर, नगर निगम के म्युनिसिपल काउंसलर या किसी भी राजपत्रित अधिकारी से अपना जीवन प्रमाण-पत्र सत्यापित करवा कर इस कार्यालय को डाक या ई-मेल [email protected] पर भिजवा सकते हैं, ताकि उनकी मासिक पेंशन सुचारू रूप से जारी रहे।
उन्होंने बताया कि ई-मेल द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र भेजने के बाद डाक द्वारा मूल जीवन प्रमाण भी आवश्यक प्रेषित करें, इसके लिए उन्हें कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2807714 अथवा मोबाइल नंबर 81729-29309 पर सम्पर्क करें।
यह भी पढ़ें: बिना मास्क व बेवजह घूमने वाले 6 लोग 14 दिन के लिए संस्थागत Quarantine में भेजे