-
Advertisement

अमेरिकी क्रूड ऑयल ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड; 1100 अंक टूटा Sensex, निफ्टी भी 280 पॉइंट गिरा
नई दिल्ली। विश्वभर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब बाजार पर भी अपना असर दिखाने लगा है। इस बीच वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिला। सप्ताह में कारोबार के दूसरे दिन बाजार भारी गिरावट के बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 879.68 अंकों की गिरावट के साथ 30,768.32 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी (Nifty) भी 251.10 अंकों के नुकसान के साथ 9,010.75 पर ओपन हुआ।
वहीं बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1011.29 अंक या 3.20% नीचे 30,636.71 पर और निफ्टी 280.25 पॉइंट या 3.03% नीचे 8,981.60 का कारोबार किया। वहीं दूसरी तरफ घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से मंगलवार को रुपया 30 पैसे टूटकर 76.83 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बताया गया कि विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा डॉलर में मजबूती से रुपए में गिरावट आई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.79 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और उसके बाद और नीचे गया। अंत में रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 76.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 76.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।