-
Advertisement
यूट्यूब से तमंचा बनाना सीख खड़ी की अवैध फैक्ट्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नारकोटिक्स कंट्रोल एसआईटी ने 100 करोड़ के NDPS रैकेट का भंडाफोड़ किया
एसपी (देहात) अतुल सक्सेना ने बताया कि मीरापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के मोहल्ला कमलियान में अपने मकान पर एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री (factory) चला रहा है। इसके बाद मीरापुर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बोद्ध ने टीम के साथ आशू उर्फ आस मोहम्मद के घर छापा मारा। पुलिस टीम ने वहां अवैध हथियार बनाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से बारह तमंचे, एक तमंचा अधबना, छह कारतूस, बारह लोहे की नाल, एक वेल्डिंग मशीन, पंद्रह वेल्डिंग रोड व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने पकडे गए सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि उन्होंने तमंचा बनना यूट्यूब (Youtube) से सीखा। सभी आरोपी लगभग छह माह से क्षेत्र में अवैध तमंचे बना रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page