-
Advertisement
SFI ने विभिन्न मांगों को लेकर HPU के प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की SFI इकाई ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक (Exam Controller) से भेंट कर उन्हें यूनिवर्सिटी के इआरपी सिस्टम (ERP System) को सुधारने, यूजी-पीजी के नतीजे जल्द घोषित करने और चंबा, कांगड़ा जिला के छात्रों को पीजी एग्जाम सेंटर (PG Exam Center) भरने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए समस्याओं का हल निकालने की मांग की। SFI ने प्रति कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। SFI ने मांग की कि हाल ही में जमा दो के कंपार्टमेंट के पेपर में पास हुए छात्रों को यूजी प्रथम वर्ष में एडमिशन दी जाए। SFI ने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने जमा दो के कंपार्टमेंट के परीक्षा परिणामों को देरी से घोषित किया, जिसकी वजह से छात्रों का एक साल बर्बाद हो रहा है। उन छात्रों को लेट कॉलेज कैपेसिटी (Late College Capacity) से एडमिशन दी जाए ।
लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग हो
इसके अलावा एसएफआई ने प्रति कुलपति से मांग की कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लाइब्रेरी (Library) के जनरल सेक्शन को 24 घंटे के लिए खुला रखा जाए और लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम (Central Heating System) लगवाया जाए। SFI ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में आंदोलन का रास्ता अपनाया जा सकता है।