-
Advertisement
HPU पर पक्षपात का आरोप लगाकर SFI ने फिर घेरा, उग्र आंदोलन की चेतावनी
शिमला (संजू)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में शुक्रवार को छात्र संगठन SFI ने फिर हल्ला बोला। बीती 20 नवंबर को विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़ंत (Fight Between Two Students Groups) की घटना के बाद SFI के सदस्यों पर प्रशासन के एक्शन के विरोध में पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। SFI का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एकतरफा वीडियो (One Sided Video) को आधार बनाकर कार्रवाई की है। लड़ाई के दौरान दूसरे गुट की तरफ से पहले हमला हुआ। लेकिन कार्रवाई सिर्फ छात्र संगठन SFI के कार्यकर्ताओं पर ही की गई है। SFI ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
भर्तियों में हुई धांधली
SFI के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। SFI ने छात्र संगठन चुनाव को फिर शुरू करने की मांग करते हुए नई शिक्षा नीति- 2020 के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। अमित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नई शिक्षा नीति (New Education Policy) का विरोध कर रही है, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू किया है। SFI नई शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग करता है। SFI के नेता और कार्यकर्ता पिछले कुछ वक्त में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों में कथित धांधली (Recruitment Scam) की जांच की मांग भी कर रहे हैं। SFI का दावा है कि उन्होंने बीते दिनों हुई भर्ती की आरटीआई से जानकारी ली है। इसमें करीब 80 फीसदी सिलेक्शन गलत सर्टिफिकेट के आधार पर हुआ है। सरकार इसकी जांच करवाए।