-
Advertisement
शाहरुख खान की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर ‘मन्नत’ में घुसे 2 युवक
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ( Bollywood actor Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाहरुख खान के घर में गुरुवार रात दो युवक ‘मन्नत’ ( Mannat) की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। जिस समय यह घटना हुई उस समय शाहरुख खान घर पर मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं ये युवक मन्नत की तीसरी मंजिल कर जा पहुंचे।
सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को किया पुलिस के हवाले
हालांकि इन दोनों युवकों को सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने कहा कि वे गुजरात से आए हैं और वह पठान स्टार से मिलना चाहते थे। इस पूरे मामले में अब पुलिस कई तरह के एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल दोनों की उम्र 19-20 साल बताई जा रही है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
जाहिर है गुरुवार रात 9.30 बजे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर इन दोनों युवक ने मन्नत में घुसे। दोनों दीवार फांदकर अंदर घुस भी आए, यहां तक कि बंगले की तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गए, तभी सुरक्षा गार्ड की नजर दोनों पर पड़ी और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले किया गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मन्नत की सुरक्षा में इसे बड़ी चूक बताया जा रहा है। बता दें कि लंबे समय के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान बड़े पर्दे पर आई है। शाहरुख की फिल्म पठान को लोगों ने काफी पसंद किया है और यह सुपरहिट रही है।