-
Advertisement
कोरोना काल में एक संस्था ऐसी निकली जो हाथ बटाने हिमाचल पहुंची
पालमपुर। कोविड की दूसरी लहर समूचे देश में चुनौती के रूप में उभर रही है। जहां सरकार इसे स्थिति से निपटने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, वहीं कई स्वयं सेवी संस्थाएं भी इस अभियान से जुड़ रही हैं और इस पुनीत कार्य मे बहुमूल्य योगदान निभा रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली में विशेष बच्चों की सशक्तिकरण, रोजगार,आर्थिक स्वावलंबन, व वेस्ट प्रबंधन में कार्यरत संस्था शक्ति फाउंडेशन ने हिमाचल के पालमपुर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रशासन की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। राधा स्वामी सत्संग परौर में बनाए जा रहे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (Dedicated Covid Health Center Parour ) के लिए संस्था ने (Oxygen Concentrator) 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर शक्ति फॉउंडेशन (Shakti Foundation) के प्रतिनिधि राजीव अहल ने एसडीएम धर्मेश रमोत्रा के सपुर्द किए।
यह भी पढ़ें: अब 2 से 18 आय़ु वर्ग को भी लगेगा कोरोना का टीका, भारत बायोटेक को मिली मंजूरी
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद,समाजसेवी एवं हिमोत्कर्ष प्रदेश सचिव मनोज कंवर (Manoj Kanwar) भी उपस्थित थे। संस्था ने होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सीजन सेचुरेशन व बुखार जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर व डिटिजल थर्मामीटर भी प्रशासन को प्रदान किए। शक्ति फॉउंडेशन के प्रतिनिधि राजीव अहल ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस संस्था ने पिछले 11 वर्ष से दिल्ली मैं विशेष बच्चों के लिए 85000 थेरेपी सेशन, 550 स्कूल के छूटे बच्चों को पढ़ाकर वापिस शिक्षा से जोड़ाए 150 महिलाओं को कूड़े कचरे के काम से आगे बढ़ाते हुए वैलाकपिक रोजगार दिएए और पिछले वर्ष से लॉकडाउन में 6000 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। शक्ति फॉउंडेशन के संस्थापक अनुराग कश्यप ने बताया कि उत्तराखंड के कुछ कोविड प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस प्रकार की मदद कर रही है। वहीं,उन्होंने अन्य समाज सेविओं से इस कार्य में जुड़ने का आह्वान किया। एसडीएम धर्मेश रमोत्रा (SDM Dharmesh Ramotra) ने शक्ति फाउंडेशन की पहल का स्वागत किया।उन्होंने कहा की संस्था द्वारा मुहैया करवाई गई मदद कोरोना से पीड़ित लोगों के काम आएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group