- Advertisement -
पालमपुर। स्थानीय नगर परिषद को अभी नगर निगम (Municipal Corporation) का दर्जा मिला नहीं है और पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और प्रदेश सरकार को बधाई दे डाली। उन्होंने पालमपुर की जनता को भी इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज से 43 वर्ष पहले 1978 में जिस प्रकार कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय पालमपुर के विकास में एक मील पत्थर साबित हुआ है। ठीक उसी प्रकार नगर निगम का यह निर्णय पालमपुर में विकास का दूसरा मील पत्थर सिद्ध होगा।
बता दें कि शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक चल ही रही थी कि फेसबुक (Facebook) पर पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने की बधाईयों की पोस्ट आनी शुरू हो गई। पोस्ट में पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने की बात कही जा रही थी। कैबिनेट की बैठक के बाद सभी को इस घोषणा का उत्सुकता से इंतजार था। कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पालमपुर को नगर निगम का दर्जा देने की अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि पालमपुर (Palampur) नगर परिषद में आसपास के कुछ क्षेत्रों को जोड़ने के लिए डीसी से आए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यानि की पालमपुर नगर परिषद अभी नगर परिषद ही रहेगी। वहीं, पालमपुर नगर परिषद में कुछ क्षेत्रों को जोड़कर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। क्योंकि पालमपुर के कुछ शहरी क्षेत्र अभी तक नगर परिषद में शामिल नहीं हैं। ऐसे में पालमपुर को नगर निगम बनाने की ना तो कोई चर्चा कैबिनेट में हुई है और ना ही कोई फैसला लिया गया है।
- Advertisement -