-
Advertisement
राहतः Kalka-Shimla नेशनल हाईवे पर फिर दौड़े वाहन, 18 घंटे बाद हुआ बहाल
सोलन। जिला के क्यारीबंगला के समीप सड़क धंसने और सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने से बंद हुआ शिमला-कालका नेशनल हाईवे (NH) 18 घंटे बाद बहाल हो गया है। एनएच के बहाल होने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। एनएच पिछले कल रात करीब 8 बजे बंद हुआ था और आज दोपहर करीब 2 बजे खोल दिया गया। बता दें कि जिला सोलन में कंडाघाट (Kandaghat) के समीप कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka-Shimla NH) पर सड़क धंसने की वजह से यातायात तो डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन वैकल्पिक मार्ग संकरा होने के कारण एनएच पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। मंगलवार सुबह कंडाघाट बाजार पूरी तरह से जाम हो गया था। यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। पुलिस को यातायात बहाल करवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी है। स्थिति को संभालने के लिए एसपी अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे।
ये भी पढ़ें – Breaking: भारी लैंड स्लाइड से शिमला- कालका NH बंद, कल तक खुलने की संभावना
वाहनों को वाया क्वारग से होते हुए गांव टिक्करी, शिचड़ा होते हुए सिलहरी रोड से कंडाघाट भेजा जा रहा था, लेकिन मार्ग संकरा होने से जाम लग रहा है। इससे यात्रियों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके वर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि पहाड़ी का दबाव इतना था कि सड़क में करीब 1 फीट गहरा और करीब 4 इंच की चौड़ाई में जमीन धंस गई। बीती रात से ही रोड को खोलने के लिए कार्य किया जा रहा था जिसके लिए तीन मशीनें भी यहां पर लगाई जा गईं थीं। एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान का कहना है कि निर्माता कंपनी लगातार बीती रात से ही रोड खोलने का प्रयास कर रही थी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel