-
Advertisement
बर्फ के बीच फंसे पं बंगाल के पर्य़टकों के लिए फरिश्ता बन पहुंची शिमला पुलिस
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ीं हैं। सड़कों पर फिसलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। साथ ही लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है। शिमला पुलिस बर्फ के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा रही है। कुफरी के समीप फंसे पश्चिमी बंगाल के 6 पर्यटकों को शिमला पुलिस ने देर रात रेस्क्यू किया। ये सभी पर्यटक सड़क पर फिसलन होने के कारण वहां पर फंसें हुए थे। हालत ये थे कि पर्यटक अपनी गाड़ी तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायकों की लगेगी क्लास,नए साल की पहली बैठक 16 को बुलाई
इसी बीच कुफरी चीनी बंगला के पास फंसे पर्य़टकों के बारे में शिमला पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद ढली पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को सुरक्षित निकाला और उन्हें उनकी गाड़ियों तक सुरक्षित पहुंचाया। इनमें से एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे पुलिस ने बाद में अस्पताल भी पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। इन दिनों बर्फ देरने के लिए बहारी राज्यों से पर्य़टक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में पुलिस लोगों के बार- बार फिसलन भरे रास्तों को लेकर आगाह कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group