-
Advertisement
शिमला पुलिस ने रेस्क्यू किए 70 पर्यटक, एडवाइजरी नजरअंदाज कर गए थे बर्फ देखने
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी( Snowfall)के बाद लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। बंद सड़कों के कारण लोगों के आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं प्रदेश में बर्फ देखने आए पर्यटक में पुलिस व प्रशासन की एडवाइजरी ( Advisory)को नजर अंदाज करके अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। शिमला पुलिस ( Shimla Police) ने देर रात अलग-अलग स्थानों पर गाड़ियों में फंसे लगभग 70 पर्यटकों( Tourists) को रेस्क्यू किया है। बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। जिसके कारण गाड़ियां स्किड हो रही है ऐसे में ये पर्यटक कई घंटों गाड़ियों में फंसे रहे। पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी गाड़ियां सुरक्षित निकालकर लोगों को उनके ठिकानों तक पहुंचाया। पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों की गाड़ियों को धक्का देकर निकाला। बाहरी राज्यों से आए इन पर्यटकों में कई छोटे बच्चे भी थे। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा। इसके अलावा पुलिस बर्फबारी में गर्भवती महिला को भी अस्पताल पहुंचाया।
During last two days amid heavy snowfall, Shimla Police rescued one pregnant woman from Tavi mod to KNH Hospital and one cancer patient from Dhalli to IGMC Shimla. pic.twitter.com/l4NbF2uOox
— Shimla Police (@PoliceShimla) February 5, 2022
इसके अलावा शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में रविवार को चौथे दिन भी दूध, ब्रेड व सब्जियों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में नेशनल हाइवे 5 सहित 595 सड़कें और 1600 से विद्युत ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को एक से दूसरी जगह आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हिम और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (सासे) मनाली ने कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला और लाहुल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी है। सासे के मुताबिक, सोलंगनाला,, सोलंग, धुंधी, नेहरूकुंड, ब्यासकुंड, जलोड़ी दर्रा, अटल टनल, कोकसर, छतड़ू, बातल, काजा, ताबो, कल्पा, सिस्सू, सांगला, छितकुल, बारालाचा, उदयपुर, किलाड़ और मणिमहेश में आगामी दिनों में हिमखंड गिर सकते हैं। इसलिए लोगों को ऐसे स्थानों पर ना जाने की सलाह दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…