-
Advertisement
अमृतपाल सिंह गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे खराब करना चाहते हैं पंजाब का माहौल: निशांत वर्मा
ऊना। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा (Shiv Sena Hind National President Nishant Sharma) निजी दौरे के चलते ऊना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब (Punjab) के मौजूदा हाल पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पंजाब दे वारिस नामक संस्था के नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh, leader of the organization called Punjab De Waris) पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने अमृतपाल सिंह की तुलना खालिस्तान की मांग उठाने वाले भगौड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू से की। उन्होंने कहा कि यह गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के जैसे ही लोग हैं जो पंजाब में सियासी माहौल के साथ.साथ सामाजिक माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Intelligence Agency ISI) या फिर विदेशी ताकतें हैं। लेकिन ऐसे किसी भी मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:दिल्ली, पंजाब व हरियाणा सहित देश के 50 जगहों एनआईए का बड़ा एक्शन
उन्होंने कहा कि आज दौर तकनीक का है। आज हर बच्चे के हाथ में मोबाइल (Mobile) होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने बच्चे को सही दिशा दिखाएं। पंजाब में बीत चुके हर दौर और हर वाकया की उन्हें जानकारी दें। उन्हें पंजाब की विरासत को सहेजने का संदेश दें। उन्होंने कहा कि पंजाब में हुए दंगों के कारण पंजाब करीब 50 वर्ष पीछे जा चुका है। बहरहाल पंजाब को आगे लाने की कवायद में इस प्रकार के लोग बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। निशांत शर्मा ने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का पालतू गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरह ही यह व्यक्ति भी जल्द यहां से भागने वाला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group