-
Advertisement
आमलेट का आर्डर देना पड़ा महंगा, शिकायत करने पर दुकानदार ने सिर पर मारा गर्म तवा
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) से एक अजीबो-गरीब मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक दुकानदार ने दुकान पर आमलेट (omlette) खाने आए ग्राहक के सिर पर गर्म तवे वार कर दिया है। घटना में ग्राहक के सिर पर चोट आई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई है।
ये भी पढ़ें- मां ने चुराया बेटी का पहचान पत्र, कॉलेज में दाखिला लेकर लड़कों के साथ किया गंदा काम
जानकारी के अनुसार, नागपुर के सीताबुल्दी इलाके में आमलेट विक्रेता विनोद राठौड़ की दुकान पर अमरावती निवासी संदीप सयारे आमलेट खाने आया था। इसी बीच जब राठौड़ ने संदीप को आमलेट दिया तो संदीप ने उससे आमलेट के ज्यादा जले होने की शिकायत दी। इसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई और देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने संदीप के सिर पर आमलेट वाला गर्म तवा मार दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस नो दोनों को थाने ले जाकर समझौता करवाया।