-
Advertisement
नलवाड़ी मेले में दुकानदारों के बनेंगे मेडिकल और लाइसेंस, कुकिंग ऑयल खरीदेगा प्रशासन
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (State Level Nalwadi Fair) में खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों से जिला प्रशासन कुकिंग ऑयल (Cooking oil) खरीदेगा। इसके लिए दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा। वहीं फूड सेफ्टी विभाग ने दुकानदारों को लाइसेंस बनाना अनिवार्य किया है। दुकानदारों को मेडिकल भी बनाने होंगे। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर फूड सेफ्टी विभाग (Food safety department) कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त दुकानों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभी दुकानदारों को कई कड़े आदेश भी जारी किए गए। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को एक दिन के भीतर लाइसेंस बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कल किसी भी दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं हुआ तो उनके मौके पर ही चालान काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal : राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में क्या रहेगी पुलिस की व्यवस्था, एक क्लिक पर पढ़ें
निरीक्षण करते हुए फूड सेफ्टी सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि मेले में छोटे से बड़े खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस बनाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि डीसी की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि लाइसेंस (license) से पहले मेडिकल होना अनिवार्य है। ऐसे में दुकानदारों को जानकारी दी गई कि सबसे पहले जिला अस्पताल में जाकर मेडिकल (Medical) बनवाएं व उसके बाद विभाग द्वारा लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में अगर कोई दुकानदार खाद्य पदार्थों में मिलावट करता पाया जाता है तो मौके पर ही उक्त पदार्थों को फैंकवाया भी जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई सामान संदिग्ध पाया जाता है तो मौके पर ही सैंपल भी लिए जाएंगे। खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ मेले में दुकानदारों को कुकिंग ऑयल के बारे में भी बताया गया कि वह अब कुकिंग ऑयल को बेच भी सकते हैं। विभाग उसके 30 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से खरीदेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group