-
Advertisement
HPSSC: इस दिन से होंगे स्टेनो टाइपिस्ट का शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट, यह प्रमाण पत्र लाएं साथ
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 870 के पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए। इन अभ्यर्थियों का शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट 30 नवंबर 2021 से 4 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: HPPSC ने निकाली 77 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग चयनित अभ्यर्थियों के शॉर्टहैंड (अंग्रेजी और हिंदी) और टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी) आयोग कार्यालय हमीरपुर में स्थित कंप्यूटर लैब में आयोजित करेगा। परीक्षा की तिथियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी वेबसाइट http:/hpsssb.hp.gov.in से डाउनलोड करने होंगे। शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट के दिन अभ्यर्थियों को ओआरए की एक प्रतिलिपि और पूरी तरह भरा हुआ फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 और दूरभाष नंबर 01972-222204 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group