- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के कोटशेरा स्थित राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान में एसएफआई (SFI) और एबीवीपी (ABVP) के बीच खूनी झड़प की खबर सामने आई है। एसएफआई और एबीवीपी के छात्रों ने एक दूसरे के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं। वहीं, एबीवीपी के छात्रों ने एसएफआई पर कॉलेज परिसर में गुंडई करने का आरोप लगाया है।
एबीवीपी शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एसएफआई द्वारा किए गए इस हमले में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिर, बाजू एवं टांगों में चोटें आई हैं। रितिक ने कहा कि एसएफआई के छात्रों ने तेजधार हथियारों से कैंपस में आए और कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को गंभीर चोटें भी आईं है। एबीवीपी ने महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन शिमला से त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो वे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे।
- Advertisement -