-
Advertisement
हिमाचलः पुलिस ने नौहराधार में कार में सवार युवकों से पकड़ी चरस की खेप
नाहन। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। इसी क्रम में सिरमौर में पुलिस ने नशे का सामान पकड़ा है। इस मामले में दो युवकों को खिलाफ मामला भी दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सिरमौर में संगड़ाह पुलिस को नशे का सामान लाए जाने की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: लकड़ियां लेने गई महिला रावी नदी में गिरी, डूबने से गई जान
इस पर डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसआईयू टीम ने नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाका लगा लिया। तभी सामने से आ रहे कार को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उस कार में सवार दो लोगों से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवकों में एक बोगधार और दूसरा नौहराधार का रहने वाला हैं। दोनों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20, 29 के तहत संगड़ाह थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
sirmaur police , 2 youth, charas, हिमाचल, पुलिस , नौहराधार , कार सवार ,युवकों से पकड़ी चरस ,sirmaur police, caught, 2 youth ,charas,Latest Himachal News in Hindi,latest HP news,Himachal Pradesh News in Hindi,Himachal local news,Himachal breaking news, Himachal headlines in Hindi,himachal abhi abhi,himachal news abhi abhi,himachal news, himachal abhi abhi news,latest himachal news, himachal news today,hp abhi abhi news,himachal latest news
सिरमौर में संगड़ाह पुलिस को नशे का सामान लाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसआईयू टीम ने नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाका लगा लिया।