-
Advertisement
मंडी जिला में कंकाल मिलने से दहशत, शिमला के रोहड़ू में मिला व्यक्ति का शव- पुलिस जांच में जुटी
मंडी/शिमला/हमीरपुर। हिमाचल के मंडी जिला में एक कंकाल (Skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई। यह कंकाल सुंदरनगर (Sundernagar) में रविवार को नेशनल हाईवे.21 के साथ लगते जंगल से बरामद हुआ है। मामला जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में पेश आया है। जहां नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में कंकाल मिला है। लेकिन अभी मामले में कंकाल किसी महिला या पुरुष के होने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। इस पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ सुंदरनगर भारत भूषण और सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले में मौके का दौरा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं।
कंकाल महिला या पुरुष का नहीं हुई पहचान
रविवार को कांगू-सलापड़ क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना दी गई। पुलिस द्वारा कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंकाल का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) की देखरेख में कल सोमवार को किया जाएगा। दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं और कंकाल को लेकर असली जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
यह भी पढ़े:हिमाचल में कार व टैंपों के बीच जोरदार टक्कर, एक की गई जान, चार घायल
रोहड़ू में पब्बर नदी में एक युवक का शव मिलने
राजधानी शिमला (Shimla) के उपमंडल रोहड़ू में पब्बर नदी में एक युवक का शव (Dead Body) मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद रोहड़ू पुलिस को सूचना मिली कि रोहड़ू (Rohru) थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी (Pabbar River) में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति नदी में पड़ा है जिसकी उम्र लगभग 30/35 साल है। मृतक की अभी तक पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है की युवक की हत्या (Murder) हुई है या उसने आत्महत्या की है।
हमीरपुर जिला में अज्ञात वाहन की टक्कर से शख्स की मौत
हमीरपुर (Hamirpur) जिला के उपमंडल भोरंज के तहत गरसाहड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर मामला भोरंज पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शेर सिंह पुत्र मोतीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि किसी अज्ञात गाड़ी ने गरसाहड़ पुलिया के पास हरिदास पुत्र लौंगू राम को टक्कर मारी है। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने की है।